Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी जहां उलझी हुई है वहीं मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस केस को लेकर हर तरह से जांच कर रही है. इस केस में अब तक 30 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है जिसमें सुशांत की बहन मीतू सिंह राजपूत (Meetu Singh Rajput) और रसोइए नीरज भी शामिल हैं. अब खबर आ रही है कि मीतू और नीरज को दोबारा पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस इस केस को लेकर और जानकारी इकट्ठा करना चाहती है और ऐसे में मीतू और नीरज को दोबारा से पुलिस के सामने हाजिर होना पड़ सकता है.
कहा जा रहा है कि सुशांत के घर पर कुक का काम करने वाले नीरज से पुलिस 11 से 14 जून तक एक्टर के व्यवहार और उनकी गतिविधियों को लेकर प्रश्नोत्तर करेगी. इसमें उनके खानपान, बातचीत समेत अन्य चीजों को लेकर सवाल-जवाब किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सलमान खान से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस नहीं करेगी पूछताछ
सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद में पुलिस ने फौरन उनकी बहन से मीतू सिंह से घंटों तक पूछताछ की थी. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस यहां उनसे सुशांत और रिया के रिश्ते को लेकर बात कर सकती है. इसके अलावा पुलिस बीते कुछ महीनों में सुशांत से जुड़ी अन्य बातें भी जानना चाहती है.
गौरतलब है कि सुशांत की मौत से ही फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि सुशांत ने तनाव में आकर आत्महत्या की है और इसके पीछे बॉलीवुड के बड़े कलाकर, फिल्म निर्माता और निर्देशक शामिल हैं. ये भी कहा जा रहा है कि इस केस में मुंबई पुलिस को अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है और अगले 15 दिनों में इसकी फाइल बंद की जा सकती है.