
Salman Khan Shuts Down Trolls: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है. 59 साल की उम्र में जब लोग फिटनेस को लेकर सलाह देते नहीं थकते, वहीं सलमान ने अपने अंदाज में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर एक शहतूत (Mulberry) के पेड़ पर इतनी फुर्ती से चढ़ते दिख रहे हैं कि देखकर यंगस्टर्स भी शर्मा जाएं. वीडियो में सलमान बिना किसी मदद के पेड़ पर चढ़ते नजर आते हैं और ताजे बेर तोड़ते हैं. उन्होंने इस वीडियो के बैकग्राउंड में अपनी हालिया फिल्म सिकंदर का गाना हम आपके बिना भी लगाया है, जिसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आती हैं. मजेदार बात ये है कि सलमान ने इस वीडियो को कैप्शन दिया – “Berry good for u”, जो उनके चुटीले अंदाज को दिखाता है.
फैंस ने की तारीफ, ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर धमाल मच गया. फैंस ने सलमान की फिटनेस की तारीफ करते हुए उन्हें ट्रोल करने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूज़र ने लिखा, "60 की उम्र में कौन ऐसे पेड़ चढ़ सकता है? बहुत लोग फिटनेस पर ज्ञान देते हैं. लेकिन जब सचिन जीरो पर आउट हो जाए और नेहरा चौका मार दे, तो नेहरा बेहतर बल्लेबाज नहीं बन जाता." दूसरे फैन ने लिखा, “भाई इस उम्र में पेड़ चढ़ रहे हैं और कुछ लोग इनकी फिटनेस पर ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे ट्रोलर्स को इनसे कुछ सीखना चाहिए.” एक और यूज़र का कहना था, “इस उम्र में भाई पेड़ चढ़ रहे हैं और जो ट्रोल करते हैं वो बिना लिफ्ट के चार मंजिल नहीं चढ़ सकते.”
सलमान खान का पोस्ट:
View this post on Instagram
फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखा सलमान का एक्शन अवतार
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान ने संजय राजकोट का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी सैसरी के रोल में नजर आई हैं. फिल्म में साथराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक भारत में 107.71 करोड़ का कारोबार किया है.