बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में एक वीडियो मैसेज के जरिए उन लोगों को जमकर फटकार लगाई थी जो लॉकडाउन रूल्स (Lockdown Rules) की अनदेखी कर रहे थे और इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे. अब खबर आ रही है कि खुद सलमान के पिता सलीम खान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलीम खान अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के बांद्रा (Bandra) इलाके में रोज सुबह टहलने निकलते हैं जबकि सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं कि बिना किसी जरूरी काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है.
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया कि बांद्रा की एक रहिवासी के अनुसार, सलीम रोज सुबह वॉक और निकलते हैं. उस महिला ने कहा, "पहले तो हमें लगा कि ये एक दिन की बात है लेकिन बीते 3 हफ्तों से हम उन्हें आए दिन सुबह में आधे घंटे तक टहलते हुए देखते हैं. वो 8.30 बजे के करीब आते हैं और 9 बजे तक रहते हैं. जब अन्य नागरिकों को बाहर निकलने के लिए इतनी फटकार लगाई जा रही है तो क्या ये स्टार्स और उनके परिवार वाले कानून से ऊपर हैं?"
View this post on Instagram
इस बारे में बांद्रा पुलिस की सीनियर इंस्पेक्टर विजयलक्ष्मी हिरेमथ ने कहा, "हमें अज्ञात रूप से एक फोटो मिली है लेकिन उसमें सलीम खान का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है क्योंकि उसे पीछे से खींचा गया है. एक बार रिपोर्ट की जांच हो गाए, हम एक्शन जरूर लेंगे."
इस बारे में सलीम खान ने कहा, "मेरे लोअर बैक प्रॉब्लम की वजह से डॉक्टरों ने मुझे वॉक करने को कहा है. मैं पिछले 40 साल से वॉक करता आया हूं और अगर मैं अचानक से इसे बंद कर दूंगा तो मुझे बहुत तकलीफ सहनी पड़ सकती है. इसी के साथ मेरे पास सरकार द्वारा जारी किया गया 30 अप्रैल तक का पास है और मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं. मैं कानून का हमेशा ख्याल रखकर काम करता आया हूं लेकिन लोग हमें पहले टोकते हैं क्योंकि हम सेलेब्रिटी हैं. सिर्फ मैं ही नहीं हूं जो वॉक पर निकलता है लेकिन कई सारे लोग अपने पालतू जानवरों के साथ वॉक पर आते हैं. लेकिन उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं करता है. खैर मैं सभी सुरक्षा का ध्यान रख रहा हूं और उम्मीद है सभी लोग ऐसा कर रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपने फैमिली मेंबर्स के साथ पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर मौजूद हैं जहां से आए दिन उनके फोटोज और वीडियोज देखने को मिलते हैं.