बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन पर हाल ही में गोवा के बीच पर न्यूड फोटो खिंचवाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. मिलिंद ने फिटनेस के प्रति लोगों का ध्यान अकार्षित करते हुए गोवा की बीच पर न्यूड होकर दौड़ लगाईं थी जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. इसके फोटो के सामने आने के कुछ समय बाद इसे लेकर लोगों ने कई सवाल खड़े किये जिसके बाद उनपर एफआईआर दर्ज की गई.
अब मिलिंद ने खुद पर मामला दर्ज होने के बाद वाइफ अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) संग फोटो पोस्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. इस फोटो में वो शर्टलेस अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए मिलिंद ने लिखा, "हर जगह एक सुंदर सूर्यास्त है. एक प्राचीन वातावरण में जहां मनुष्य का मन परिवर्तन नहीं लाया पाया है, जहां हवा साफ है और पृथ्वी साफ हो रही है, या यहां तक कि सबसे अधिक मानव उपभोग से प्रदूषित स्थानों में, जहां मानवों को सांस लेना खुद असंभव लग सकता है. जो भी स्थिति है, सूर्यास्त सुंदर हैं और हमारी आत्माओं को जगा सकते हैं और हमें सरल, अधिक सुंदर और सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं."
इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं. आपको बता दें कि हाल ही में गोवा में न्यूड फोटोशूट कराने के चलते पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
इसके बाद लोगों ने आरोप लगाया कि पूनम कार्रवाई की गई बल्कि मिलिंद सोमन को उनके न्यूड फोटो के लिए बख्श दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये मामला काफी गर्मा गया और अंत में एक्टर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई.