Kangana Ranaut slams Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़की कंगना रनौत ने उन्हें बताया नेपोटिज्म प्रोडक्ट
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच चल रही रही खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन दोनों एक दूसरे पर जुबानी हमला करते दिखाई दे रहें हैं. दरअसल मुंबई में हुई दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बिना किसी का नाम लिए कंगना रनौत पर हमला बोला था. उन्होंने अपने बयान में कंगना को नमक हरामी बताया था. उन्होंने कहा था कि कोई कहता है कि मुंबई POK की तरह है. ये लोग मुंबई में काम करने आते है और फिर शहर का नाम खराब करते हैं. ये एक तरह से नमक हरामी है. ऐसे में अब कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कंगना रनौत ने सोमवार को एक बाद एक कई ट्वीट किए जहां उन्होंने अपने राज्य हिमालय का महत्त्व बताते हुए मुंबई को अपनी कर्म भूमि बताया. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे इल्जाम लगाते हुए कहा कि हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और बांटने की कोशिश मत करें.

कंगना ने आगे लिखा कि चीफ मिनिस्टर साहब मैं आपकी तरह अपने पिता के पॉवर और पैसे में चूर चूर नहीं हूं. अगर मैं एक नेपोटिज्म प्रोडक्ट बनना चाहती तो हिमाचल में ही रूकती. मैं एक नामी परिवार से आती हूं. मैं उनके पैसों और अहसान पर नहीं जीना चाहती हूं. कुछ लोगों के पास अपनी इज्जत और अपने पैसे होते हैं.

आपको बता दे कि इससे पहले शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने भी अपने एक बयान में कंगना रनौत को 'हरामखोर' बोल दिया था.