इंटरनेट पर वायरल हुई सलमान और सलीम खान की पुरानी फोटो, लॉकडाउन के चलते पिता से ना मिल पाने का गम एक्टर ने किया था जाहिर
सलमान खान (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सलमान खान (Salman Khan) अपने परिवार के साथ पनवेल (Panvel) के फार्म हाउस (Farmhouse) पर फंसे हुए हैं. ऐसे में उन्होंने कल एक वीडियो बनाकर बताया कि उनके पिता सलीम खान उनके साथ नहीं है जिसके कारण वो उनसे पिछले 3 हफ्तों से नहीं मिल सके हैं. इसके साथ ही सलमान ने कहा कि इस बार उन्हें काफी डर लग रहा है लेकिन ये डर बेहद जरूरी है. जिसके बाद अब इंटरनेट पर सलमान खान और सलीम खान की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है. जिसमें ये दोनों एक दूसरे से बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

इस फोटो को सलमान खान के एक फैन क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. इस ब्लैक एंड वाईट फोटो में पिता और बेटे की जोड़ी देखते ही बन रही है. इस फोटो में सलीम खान मानो सलमान को बहुत जरूरी बात बता रहे हो और दबंग भी उसे पूरे ध्यान से सुन रही हैं.

आपको बता दे कि इस लॉकडाउन के चलते सलमान खान की फिल्म राधे की ईद रिलीज पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. क्योंकि फिल्म का अभी कुछ हिस्सा शूट किया जाना बाकी है जबकि 23 मई को ईद है. ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के बाद इसे रिलीज कर पाना मेकर्स के लिए आसान नहीं होगा. तो वहीं अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म 83 बनकर पूरी तरह तैयार है. ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद अच्छी रिलीज डेट के लिए भी रेस देखने को मिल सकती है.