Happy Birthday Tanushree Dutta: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने' से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इमरान हाश्मी के साथ ये उनकी सबसे हिट और चर्चित फिल्मों में से एक बन गई थी. फिल्म में तनुश्री ने इमरान के साथ बोल्ड सीन्स दिए थे जिसने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी. इसके बाद से ही तनुश्री 'आशिक बनाया' एक्ट्रेस के नाम से भी जानी जाने लगी.
तनुश्री की फिल्म 'ढोल', 'रिस्क'और 'गुड बॉय बैड बॉय' को भी काफी पसंद किया गया. इमरान हाश्मी और तनुश्री दत्ता की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पसंद की जानी लगी. भले ही एक्ट्रेस ने अपने करियर में चुनिन्दा फिल्मों में काम किया लेकिन आज भी उनके 'आशिक बनाया' सॉन्ग को लोग नहीं भूलते हैं. उनके इस गाने को टी-सीरीज ने 2011 में यूट्यूब पर अपलोड किया था और उसे 30 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.
देखें तनुश्री दत्ता-इमरान हाश्मी का ये हॉट सॉन्ग:
लंबे समय से बॉलीवुड से दूर तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में वापसी की जहां उन्होंने अपनी 'मीटू स्टोरी का खुलासा किया. एक टीवी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्हें प्रताड़ित किया गया था जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में मानों बवाल मच गया.
View this post on Instagram
तनुश्री ने हाल ही में कमाल का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है जिसके बाद अब लोग कयास लगा रहे हैं कि वो एक बार बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं.