
Daaku Maharaaj on Netflix: साउथ की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डाकू महाराज' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई करने के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है. हालांकि, इसकी डिजिटल रिलीज से पहले एक पोस्टर विवाद भी देखने को मिला. नेटफ्लिक्स ने कुछ दिन पले 'डाकू महाराज' के प्रीमियर की घोषणा की थी, लेकिन जब इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया तो उसमें उर्वशी रौतेला नजर नहीं आईं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई और फैंस ने इस पर आपत्ति जताई. आखिरकार, नेटफ्लिक्स को अपनी गलती सुधारनी पड़ी और उर्वशी रौतेला की मौजूदगी वाला नया पोस्टर अब जारी करना पड़ा.
'डाकू महाराज' एक तेलुगु-भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, उर्वशी रौतेला, सचिन खेड़ेकर, मकरंद देशपांडे, रवि किशन और चांदनी चौधरी ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म का निर्माण साई सौजन्या और सूर्यदेवरा नागा वामसी ने किया है.
'डाकू महाराज' नेटफ्लिक्स पर:
View this post on Instagram
थिएटर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब 'डाकू महाराज' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए उपलब्ध है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म से उर्वशी रौतेला के सीन्स काटे गए हैं, अब वह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा कि इसमें कितनी सच्चाई है.