CINTAA ने की बॉलीवुड के A लिस्ट एक्टर्स से अपील, कहा– डेली वेज एक्टर्स के लिए बढ़ाए मदद का हाथ, शबाना आजमी और फरहान अख्तर आए आगे
शबाना आजमी और फरहान अख्तर (Image Credit: Instagram)

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गरीब और डेली वेज वर्कस (Daily Wage Workers) उठा रहे हैं. इस लॉकडाउन का बड़ा असर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को भी हुआ है. इंडस्ट्री में डेली वेज एक्टर्स और वर्कस की बड़ी तादाद है. ऐसे में सभी तक मदद का हाथ नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके चलते अब इंडस्ट्री के नामी एसोसिएशन सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों से मदद करने की अपील की है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक CINTAA ने बताया कि उनके पास मौजूद फंड काफी कम है. ऐसे में वो सभी तक मदद नहीं पहुंचा पा रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों से मदद की उम्मीद है.

पोर्टल से बात करते CINTAA  के सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने बाते कि फिल्म, टीवी और डिजिटल शो में काम करने वाले 70 प्रतिशत लोग डेली वेज एक्टर्स है. हमने सभी के अकाउंट में 2 हजार रुपए ट्रांसफर किये हैं. लेकिन ये मदद काफी नहीं है. इसलिए हमने इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारों से अपील की है. फिर चाहे वो शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस हो सलमान खान का फाउंडेशन सभी से मदद मांगी हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग: ऋतिक रोशन ने 1.2 लाख लोगों को बांटे पौष्टिक पके भोजन

हालंकि शबाना आज़मी, फरहान अख्तर और अर्चना पूरण सिंह जैसे एक्टर्स आगे आए हैं. अर्जुन बिजलानी ने राशन के पॅकेज बांटे हैं. लेकिन इस लॉकडाउन में डेली वेज एक्टर्स की हालात वर्कस से ज्यादा बुरी हो रखी है. ऐसे में CINTAA को सभी बड़े एक्टर्स मदद की उम्मीद है.