Amitabh Bachchan Meets His Fans: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया. मुंबई स्थित अपने प्रसिद्ध बंगले 'जलसा' के बाहर जमा हुए फैंस से बिग बी ने मुलाकात की और उन्हें अपनी मुस्कान से सराहा. यह दृश्य फैंस के लिए बेहद खास था, क्योंकि वे अपने पसंदीदा अभिनेता को करीब से देखने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. उनके इस स्नेहपूर्ण बर्ताव ने फैंस को और भी खुश कर दिया.
अमिताभ बच्चन ने फैंस का जीता दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मुस्कराते हुए मिल रहे हैं. ये दृश्य फैंस के लिए एक खास पल था, क्योंकि वे कई घंटों से अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan Meets His Fans: बिग बी अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से की मुलाक़ात, देखें VIDEO
अमिताभ ने फैंस से की मुलाकात
#WATCH | Maharashtra | Actor Amitabh Bachchan met his fans who gathered outside his bungalow, 'Jalsa', in Mumbai.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/1ujSoXwLHh
— ANI (@ANI) December 29, 2024
यह पहली बार नहीं है जब बिग बी अमिताभ बच्चन ने 'जलसा' बंगले के बाहर जमा हुए फैंस से मुलाकात की हो. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन हमेशा अपने फैंस को निराश किए बिना उनके बंगले के बाहर जमा होने पर उनसे मिलते रहे हैं.