Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवाद को करारा झटका! जैश-ए-मोहम्मद के 4 सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Credit -(Photo : X)

Awantipora Terror Network Busted: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, ये गिरफ्तारियां त्राल इलाके में हुईं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुदसिर अहमद नाइक (त्राल पायीन), उमर नजीर शेख (कुचमुल्ला), इनायत फिरदौस राठर (त्राल पायीन) और सलमान नजीर लोन (कोंसरबल त्राल) के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के दौरान इन आरोपियों के पास से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी  त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में सक्रिय आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मुहैया करा रहे थे.

ये भी पढें: Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, हथियार एवं गोला-बारूद बरामद

आतंकियों को हथियार सप्लाई करते थे आरोपी

पुलिस ने आगे बताया कि ये लोग आतंकियों की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने में मदद करते थे. इनका मुख्य काम आतंकियों को हथियार और अन्य सामग्री पहुंचाना था. इस मामले में त्राल थाने में एफआईआर नंबर 134/2024 दर्ज कर ली है. साथ ही, इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. सुरक्षा बलों ने संदिग्ध सामान और हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े कई सबूत भी जुटाए हैं.

सुरक्षा बलों की जनता से अपील

पुलिस और सुरक्षा बलों ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जा सके.