नकली सांप डालकर शख्स ने किया रिक्शे वाले के साथ मजाक, फिर जो हुआ… Viral Video देख उड़ जाएंगे होश
नकली सांप की मदद से प्रैंक (Photo Credits: X)

Prank Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर स्क्रॉल करते समय आए दिन कई ऐसे वीडियोज पर हमारी नजर पड़ जाती है, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता है, जबकि कई ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हंसी-मजाक से जुड़े वीडियो भी आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिसमें मजे के लिए लोग प्रैंक (Prank) करते हुए दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रिक्शा वाले पर नकली सांप (Fake Snake) डालकर उससे खतरनाक प्रैंक करता है, लेकिन जैसे ही रिक्शा वाले की नींद खुलती है और उसकी नजर नकली सांप पर पड़ती है तो डर के मारे उसकी हालत खराब हो जाती है.

इस वीडियो को @Meenu_1412 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस तरह भी कोई मजाक करता है क्या, ये तो जानलेवा भी हो सकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 232k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जिम में कसरत कर रहा था लड़का, पीछे से आकर दोस्त ने किया ऐसा प्रैंक, Viral Video देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी

नकली सांप डालकर शख्स ने किया मजाक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिक्शा वाला अपनी रिक्शा पर बैठकर सो रहा होता है, तभी एक शख्स उसके पास पहुंचता है और नकली सांप को उसके ऊपर रख देता है. जब रिक्शे वाले की नींद खुलती है और उसकी नजर सांप पर पड़ती है तो वो घबरा कर उछल पड़ता है. सांप से बचने के लिए वो भागने लगता है, लेकिन सांप उससे बंधा हुआ था, जिसकी वजह से वो सांप उससे दूर नहीं हो पाता है. हालांकि नकली सांप को असली समझकर डर के मारे शख्स की हालत खराब हो जाती है.