जिम में कसरत कर रहा था लड़का, पीछे से आकर दोस्त ने किया ऐसा प्रैंक, Viral Video देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी
जिम में शख्स के साथ दोस्त ने किया प्रैंक (Photo Credits: X)

Prank Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. जानवरों से जुड़े रोमांचक वीडियो से इतर लोगों के हंसाने-गुदगुदाने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें प्रैंक (Prank) और शरारतें शामिल होती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां जिम में एक्सरसाइज (Exercise) कर रहे शख्स के साथ पीछे से आकर उसका दोस्त प्रैंक करता है. उसके बाद जो होता है, उस देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं और इस नजारे को देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

इस वीडियो को @TansuYegen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक ही जिम में अपने दोस्त के साथ मत जाओ. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 182.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कुछ प्रैंक की सजा जेल होती है, दूसरे यूजर ने लिखा है- इसे जेल भेजो. यह भी पढ़ें: Viral Video: प्रैंक करने के लिए शख्स रेलवे ट्रैक पर फेंकी साइकिल, तभी सामने से आई ट्रेन और फिर...

जिम में शख्स के साथ दोस्त ने किया प्रैंक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जिम में एक्सरसाइज कर रहे हैं, जबकि एक लड़का फ्लैट बेंच पर डंबल प्रेस लगा रहा है. वो अपने एक सेट को पूरा करने के बाद उठकर ब्रेक लेता है और इस दौरान पीछे से उसका एक दोस्त आता है और चुपके से सीट को नीचे करके अपना एक्सरसाइज करने लगता है. शख्स जैसे ही अगला सेट लगाने के लिए लेटता है, सीट नीचे होने के कारण वो गुलाटी मारते हुए सीधे पीछे जा गिरता है. इसके बाद उसकी हालत देखकर लोग हंसने लगते हैं.