Father's Day 2022: अजय देवगन से लेकर सारा अली खान और तमाम सितारों ने पिता के प्रति प्रगट किया अपना प्रेम
Abhishek Bachchan (Photo Credits: Instagram)

आज फादर्स डे (Fathers Day) दुनिया भर में इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है, और किया भी जाना चाहिए. जो पिता संतान के लिए हर मुश्किल में अडिग खड़ा रहता है. हर पल संतान का पथ प्रदर्शन करता है. ऐसे पिता के लिए एक दिन तो बनता है ,जब हम उन्हें खास महसूस करा पाएं. इस ओर जहां आम लोग सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने पिता के प्रति प्रेम प्रगट कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पिता के प्रति आभार और प्रेम प्रगट किया है. इसमें अजय देवगन से लेकर सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी और तमाम सितारों के नाम शामिल हैं.

इमोशनल मोमेंट

जूनियर विथ सीनियर बच्चन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

 

अब्बा जान के साथ पार्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

 

नहीं मिली पापा के साथ फोटो

अच्छा पिता जिम्मेदारी

ईशा विथ धरम

परफैक्ट क्लिक