आमिर खान की अम्मी जीनत की COVID 19 रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्टर ने दुआओं के लिए फैंस का किया शुक्रिया
आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) कल अचानक तब चर्चा में आ गए जब उनके स्टाफ के कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद आमिर खान ने खुद ही सोशल मीडिया पर सभी को बताया कि उनके स्टाफ के कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि उनका पूरा परिवार सुरक्षित है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि तक आमिर खान की अम्मी का टेस्ट नहीं हो पाया था. आमिर ने बताया कि उनकी अम्मी का टेस्ट अभी किया जा रहा है. उनके लिए प्रार्थना करें. ऐसे में अब आमिर खान की मां जीनत हुसैन के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ चुकी है.

आमिर खान ने ट्विटर पर बताया कि सभी को नमस्कार, मुझे ये बताते हुए महसूस हो रही है कि अम्मी के कोविड 19 के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद.

आपको बता दे कि आमिर खान के स्टाफ के लगभग 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद आमिर ने एक लंबा पोस्ट लिखते हुए सभी को इस बारे में जानकारी दी. आमिर ने बताया था कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव (COVID 19) पाया है. जिसे बाद उन्हें तुरंत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बीएमसी अधिकारी उनकी निगरानी रख रख रहें हैं. जिसके लिए मैं बीएमसी का शुक्रिया करना चाहूंगा. पूरी सोसायटी को स्टरलाइज़ किया गया है.