कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है. मुंबई (Mumbai) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब आमिर खान (Aamir Khan) का स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इस बात की जानकारी खुद आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. आमिर ने बताया कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव (COVID 19) पाया है. जिसे बाद तुरंत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बीएमसी अधिकारी उनकी निगरानी रख रख रहें हैं. जिसके लिए मैं बीएमसी का शुक्रिया करना चाहूंगा. पूरी सोसायटी को स्टरलाइज़ किया गया है.
इसके साथ ही आमिर ने बताया कि उनके पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट हुआ है और सभी लोग नेगेटिव आए हैं. हालांकि आमिर खान की मां का टेस्ट होना अभी बाकी है. जिसके लिए आमिर ने प्रार्थना करते हुए लिखा कि उम्मीद है वो भी नेगेटिव होंगी. मैं एक बार फिर बीएमसी का शुक्रिया करना चाहूंगा. जिन्होंने इतनी तेजी, प्रोफेशनल और केयर करते हुए हमारी मदद की.
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 30, 2020
इसके साथ ही आमिर खान कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर और नर्स का भी शुक्रिया किया. जिन्होंने उनका टेस्ट किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के स्टाफ के 7 लोग कोविड 19 पॉजिटिव पाए हैं.