Bhojpuri Holi Song: अंतरा सिंह प्रियंका का होली गाना है बेहद बोल्ड, रिलीज होते ही हुआ वायरल
भोजपुरी होली गीत (Image Credit: Instagram)

होली (Holi) का मौका भोजपुरी सिनेमा के लिए हमेशा ही खास रहा है. होली आते ही हर कोई इसके रंग डूब जाता है. भोजपुरी सिनेमा तो मानो इसके फिराक में बैठा रहता है. भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम बड़े छोटे सितारें होली स्पेशल गाने लेकर आते हैं. जो दर्शकों एंटरटेन करते हैं. फिर चाहे पवन सिंह (Pawan Singh) हो या खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हर कोई फैंस के लिए होली गाना लेकर तैयार है. इनके गाने यूट्यूब पर धमाल भी मचा रहे हैं. ऐसे में सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और अमन राज का गाना रंग डाली के टाइम चली गई रिलीज हुआ है.

दोनों का ये गाना काफी बोल्ड है. गाने के लिरिक्स के साथ इसका पिक्चारैजेशन भी काफी हॉट है. इस गाने को लिखा है अखिलेश कश्यप ने जबकि म्यूजिक श्याम सुंदर का है. इस गाने को 60 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

29 तारीख को जब पूरे देश में होली खेली जाएगी तो भोजपुरी गानों की काफी धूम देखने को मिलेगी. ऐसे में दर्शक इस तरह के गाने भी खूब पसंद करते हैं. उनकी इसी पसंद के अनुसार ये गाने तैयार किये गए हैं.

हाल ही में पवन सिंह ने भी हिंदी गाना फगुनी तेरे रंग में रिलीज किया है. जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग में आ गया था. खेसारी का गाना होलिया में हिली अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों को खेसारी का ये गीत बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने को 36 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.