Swiggy IPO Update
Swiggy IPO Listing : ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी ने आज (13 नवंबर) शेयर बाजार में हरे निशान पर दस्तक दी है. स्विगी के 11,327 करोड़ के आईपीओ को 3.59 गुना बोलियां मिली थी. हालांकि घरेलू बाजार में स्विगी की एंट्री उम्मीद के मुताबिक धमाकेदार नहीं रही है.
एनएसई पर आज स्विगी के शेयर 390 रुपये के आईपीओ मूल्य से 7.69% प्रीमियम पर लिस्ट हुए. यानी स्विगी का शेयर 420 रुपये पर खुला. वहीं, बीएसई पर स्विगी ने 5.64% प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर अपने कारोबार की शुरुआत की. बेंगलुरु स्थित कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
यह भी पढ़े-Swiggy IPO Listing: शेयर बाजार में एंट्री करते ही स्विगी के 500 कर्मचारी बनेंगे करोड़पति!
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, स्विगी आईपीओ में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी. जिसमें पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के कोटे को 6.02 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के कोटा को 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 0.41 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. स्विगी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आईपीओ से स्विगी ने 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायीं थी. जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया निर्गम और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है.
बता दें कि फूड डिलीवरी में स्विगी जोमैटो के बाद दूसरे स्थान पर है. आंकड़ों को देखें तो जोमैटो के पास 58 फीसदी और स्विगी के पास 34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.