Delhi Premiere T20 League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में शामिल होंगी दो नई फ्रेंचाइज़ी, नीलामी में दिखेंगे 10 से अधिक IPL खिलाड़ी
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन से पहले दो नई पुरुष फ्रेंचाइज़ी,आउटर दिल्ली और न्यू दिल्ली, की घोषणा की है, जिससे टीमों की संख्या अब आठ हो गई है. आउटर दिल्ली फ्रेंचाइज़ी को 10.6 करोड़ और न्यू दिल्ली को 9.2 करोड़ में खरीदा गया.