
Delhi Premiere T20 League 2025: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने मंगलवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन से पहले दो नई पुरुष फ्रेंचाइज़ी की घोषणा की. आउटर दिल्ली फ्रेंचाइज़ी को 10.6 करोड़ रुपये में साविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने हासिल किया. वहीं, न्यू दिल्ली फ्रेंचाइज़ी 9.2 करोड़ रुपये में भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड के संयुक्त समूह को दी गई. इन नई टीमों के जुड़ने से लीग और भी प्रतिस्पर्धी व रोमांचक होने की उम्मीद है.
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में अब पुरुष टीमों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. दो नई फ्रेंचाइज़ी के जुड़ने से अब आउटर दिल्ली और न्यू दिल्ली की टीमें मौजूदा छह टीमों, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और वेस्ट दिल्ली लायंस , के साथ 2025 संस्करण में हिस्सा लेंगी. यह भी पढ़े: Virat Kohli And Rohit Sharma India Return Delayed: विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगली टीम इंडिया में वापसी टल सकती है, बीसीसीआई को सरकार की मंज़ूरी का इंतज़ार
इस बार की पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी बेहद खास रहने वाली है, जिसमें ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी और प्रियंश आर्य, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, सुयश शर्मा, मयंक यादव और अनुज रावत जैसे युवा सितारे भी शामिल होंगे. ऐसे में टूर्नामेंट के मुकाबले पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है.
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में दो नई पुरुष फ्रेंचाइज़ी के जुड़ने पर DDCA की उपाध्यक्ष शिखा कुमार ने कहा, "हर नई टीम के साथ DPL एक सच्चे शहरव्यापी क्रिकेट प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हो रहा है और दिल्ली के क्रिकेटिंग दिल की पहचान को और मज़बूत कर रहा है. लेकिन जो सबसे ज्यादा उत्साहित करता है, वह है महिला लीग का बढ़ता दायरा. राजधानी के हर ज़ोन में विस्तार करते हुए महिला प्रतियोगिता को केंद्र में रखकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्ली की अगली पीढ़ी की लड़कियां क्रिकेट को अपना खेल समझें , समानता के साथ खेला और उतनी ही जोर-शोर से मनाया गया."
वहीं DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, "दो नई फ्रेंचाइज़ी का शामिल होना DPL के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. संभावित मालिकों की जबरदस्त रुचि इस लीग की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाती है. हमें पूरा विश्वास है कि नई टीमें अपनी अलग पहचान, ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ टूर्नामेंट को और भी समृद्ध और प्रतिस्पर्धी बनाएंगी.
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन एक बार फिर दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डीडीसीए ने जानकारी दी है कि मैचों की तारीखें और शेड्यूल खिलाड़ियों की नीलामी के बाद जारी किए जाएंगे. सीजन 2 के लिए नीलामी 6 और 7 जुलाई को राजधानी दिल्ली में होगी. 6 जुलाई को पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जबकि 7 जुलाई को महिला खिलाड़ियों की बोली लगेगी.