Virat Kohli And Rohit Sharma India Return Delayed: विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगली टीम इंडिया में वापसी टल सकती है, बीसीसीआई को सरकार की मंज़ूरी का इंतज़ार
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter/BCCI)

Virat Kohli And Rohit Sharma India Return Delayed:  टी20 और टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद पूरी दुनिया विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर भारतीय जर्सी में देखने का इंतजार कर रही है. माना जा रहा था कि दोनों दिग्गज अगस्त में बांग्लादेश दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे, जहां टीम इंडिया 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबलों से करेगी.

हालांकि, इस वापसी पर फिलहाल संशय है क्योंकि बीसीसीआई ने अब तक दौरे को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अप्रैल में शेड्यूल जारी कर दिया था. जिसमें 17, 20 और 23 अगस्त को वनडे और 26, 29 व 31 अगस्त को टी20 मैच खेले जाने हैं. सभी मुकाबले मीरपुर और चटग्राम में होंगे. BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को बताया कि BCCI को अभी भारत सरकार की अनुमति मिलना बाकी है, जिसके चलते दौरे पर अंतिम फैसला अटका हुआ है. यह भी पढ़े: ENG W vs IND W, T20I Series 2025: विजयी लय को बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम, हरमनप्रीत की संभावित वापसी से बढ़ेगी मजबूती और आत्मविश्वास