India Women vs England Women Live Streaming Online, 2nd T20I 2025: इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला के बीच आज खेला जाएगा दुसरा टी20 मैच, यहां जाने कब कहा और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India Women vs England Women Live Streaming Online, 2nd T20I 2025: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाएगा टी20I का दुसरा मुकाबला. यह मुकाबला ब्रिस्टल स्थित काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से खेला जाएगा. भारत महिला टीम की कमान स्मृति मंधना के हाथों में हैं और दुसरी तरफ इंग्लैंड महिला टीम का नेतृत्व नेट साइवर-ब्रंट कर रही हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम को 97 रन से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज़ शैफाली वर्मा और कप्तान स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. वर्मा के आउट होने के बाद हरलीन देओल ने मंधाना का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. हरलीन ने 23 गेंदों में 43 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. यह भी पढ़े: IND vs ENG Dream11 Prediction, 2nd Test 2025: भारत बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम टेस्ट से पहले जाने कैसे चुने बेस्ट विनिंग फैंटेसी और प्लेइंग XI

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पारी की शुरुआत में ही सोफिया डंकली और डैनियल वायट सस्ते में आउट हो गईं. इसके बाद टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स और एलिस कैप्सी भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं. कप्तान नताली स्किवर ब्रंट ने 66 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिल सका. पूरी इंग्लैंड टीम 14.5 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से टी20 डेब्यू कर रहीं श्री चरणी ने किफायती और प्रभावशाली गेंदबाज़ी करते हुए 12 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच का दूसरा टी20 मैच कब और कहा खेला जाएगा? 

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच का दूसरा टी20 मैच आज यानी 1 जुलाई को खेला जाएगा. ब्रिस्टल स्थित काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से खेला जाएगा.

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे  टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहा देख सकते हैं? 

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे  टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) चैनल पर देख सकते हैं.

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे  टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते हैं? 

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे  टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोंहॉटस्टार एप्प (JioHotstar) app पर देख सकते हैं.