CSG vs DND, Qualifier 2 Match TNPL 2025 Live Streaming: चेपॉक सुपर गिलिज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स, तमिल नाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premiere League) 2025 के दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज यानी 4 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground) में भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलिज की कमान बाबा अपराजिथ के हाथों में हैं और दूसरी तरफ रविचन्द्रन आश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स का नेतृत्व करते नज़र आयेंगे.
टीएनपीएल 2025 के टूर्नामेंट में चेपॉक सुपर गिलिज ने कुल 7 मैच खेले और सातों मैच में जीत हासिल कर अब यह टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर हैं. वही दुसरी तरफ डिंडीगुल ड्रैगन्स ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिस्स्में टीम को 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर 3 में हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ यह टीम अब पॉइंट्स टेबल पर दुसरे स्थान पर हैं. यह भी पढ़े: ENG vs IND, 2nd Test Match Day 3 Live Streaming In India: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच आज खेला जाएगा दुसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन, यहां जाने कब,कहा और कैसे देखे इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
चेपॉक सुपर गिलीज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स
Qualifier 2 is here! Which team will punch their ticket to the final? 🤝🏏#CSGvDD #TNPL #TNPL2025 #NammaOoruNammaGethu pic.twitter.com/XN2WW1dVc6
— TNPL (@TNPremierLeague) July 4, 2025
चेपॉक सुपर गिलिज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा ?
चेपॉक सुपर गिलिज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला आज यानी 4 जुलाई को खेला जाएगा. यह मैच डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा.
चेपॉक सुपर गिलिज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला का लाइव प्रसारण कहा देख सकते है?
चेपॉक सुपर गिलिज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल और fancode App पर देखें सकते है. जहां फैंस मैच का लुफ्त स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट डिवाइस पर आराम से उठा सकते है.
दोनों टीमों स्क्वाड:
चेपॉक सुपर गिलीज़ टीम: के आशिक, आरएस मोकित हरिहरन, बाबा अपराजित (कप्तान), विजय शंकर, एन जगदीसन (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, एन सुनील कृष्णा, एस दिनेश राज, अभिषेक तंवर, लोकेश राज, एम सिलंबरासन, जे प्रेम कुमार, औशिक श्रीनिवास, आर राजन, अर्जुन मूर्ति, रोहित सुथार, आर किरुबाकर, अकरम खान, राजलिंगम जी, सचिन बी
डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), विमल खुमार, दिनेश एच, हन्नी सैनी, मान बाफना, एम कार्तिक सरन, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर, ससिधरन रविचंद्रन, गणेशन पेरियास्वामी, राजविंदर सिंह, डीटी चंद्रसेकर, एम विजू अरुल, आर के जयंत, अतुल विटकर, आकाश शर्मा.
नोट: चेपॉक सुपर गिलिज बाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY