Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. पहले टेस्ट में आर अश्विन ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आर अश्विन ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था. इस तरह आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की.
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ सब्से ज्यादा रन बनाए है. महेला जयवर्धने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 पारियों में 48.95 की औसत से 1,028 रन बनाए हैं. महेला जयवर्धने के अलावा दिग्गज बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 50.20 की औसत से 1,060 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं.
दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवरों में महज 270 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की शानदार पारी खेली. एलेक्स कैरी के अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 60 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
अंक तालिका में कनाडा की टीम 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं नेपाल की टीम ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. नेपाल ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान नेपाल की टीम को महज एक मुकाबले में जीत और पांच में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. नेपाल की टीम अंत तालिका में सातवें स्थान पर है.
अफगानिस्तान की पूरी टीम 34 ओवर में महज 169 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने चार छक्का और सात चौके जड़ें. रहमानुल्लाह गुरबाज़ के अलावा अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 31 रन बनाए.
अनुभवी स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. वहीं, इस करो या मरो मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सीरीज में पहली जीत के साथ वापसी करना चाहेगी.
संयुक्त राज्य अमेरिका के शैडली वैन शल्कविक ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से शैडली वैन शल्कविक ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. शैडली वैन शल्कविक के अलावा नोस्तुश केनजिगे और यासिर मोहम्मद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 287 रन बनाने थे.
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 22 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना कर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया हैं.
इससे पहले तोयम हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी तोयम हैदराबाद के टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 36 रनों के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
इससे पहले नामिबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 4 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद माइकल वैन लिंगन और ज़ेन ग्रीन ने मिलकर पारी को संभाला.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद कप्तान एलिसा हीली और एलिस पेरी ने मिलकर पारी को संभाला.
जवाब में पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 90.5 ओवरों में 340 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टॉम लैथम के अलावा डेरिल मिशेल ने 57 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. प्रभात जयसूर्या के अलावा रमेश मेंडिस को दो विकेट मिले.
दूसरी पारी में इंडिया ए ने 66 ओवरों में आठ विकेट खोकर 286 रन पर पारी घोषित कर दी. इंडिया ए की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रियान पराग के बल्ले से एक छक्का और पांच चौका निकला. रियान पराग के अलावा शाश्वत रावत ने 53 रन जड़ें. इंडिया सी की ओर से गौरव यादव सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
जवाब में पहली पारी में इंडिया बी की पूरी टीम ने 76.2 ओवरों में 282 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया बी की तरफ से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने सबसे ज्यादा 116 रन बटोरे. अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 87 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. सौरभ कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए.
इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.
सीरीज के पहले 2 मुकाबले अफगानिस्तान ने अपने नाम कर लिए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज तो गंवा चुकी है. हालांकि, आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका टीम का प्रयास लाज बचाने पर होगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. तो वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब खेला जाएगा.