India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं. Ind vs Ban, 2nd Test: कानपुर टेस्ट में दर्शकों की संख्या में कटौती, ग्रीन पार्क स्टेडियम का खतरनाक स्टैंड बंद
पहला टेस्ट जीतने वाली टीम ही इस मैच खेलते हुए नजर आएगी. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 280 रन से जीत मिली थी. ग्रीन पार्क में आखिरी टेस्ट साल 2021 में खेला गया था. इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
ग्रीन पार्क स्टेडियम का इतिहास
कानपूर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है. इस मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 1952 में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था. ग्रीन पार्क में भारतीय टीम ने अबतक कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 7 मैच में जीत और 3 में उसे हार मिली है. 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगा.
कुछ ऐसा रहता है पिच का मिजाज
ग्रीन पार्क की पिच में आमतौर पर स्पिनरों को मदद मिलती है. हालांकि, इस बार इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को सतह का फायदा मिल सकता हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार काली मिट्टी की पिच पर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया ने 676/7 श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था. सबसे छोटा स्कोर 105 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम है.
इन खिलाड़ियों ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ग्रीन पार्क के मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए हैं. गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1969 से 1982 तक यहां 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 12 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 86.22 की औसत से गुंडप्पा विश्वनाथ के बल्ले से 776 रन निकले हैं. इस दौरान गुंडप्पा विश्वनाथ ने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. गुंडप्पा विश्वनाथका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन रहा है. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं. सुनील गावस्कर ने 9 टेस्ट में 44.92 की औसत से 629 रन बनाए थे.
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ग्रीन पार्क स्टेडियम में कपिल देव ने 9 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 27.84 की औसत से 25 विकेट झटके हैं. कपिल देव ने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. कपिल देव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/63 का रहा है. इस मामले में दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान अनिल कुंबले हैं. इस मैदान पर अनिल कुंबले ने 3 मैच में 19.76 की औसत से 21 विकेट झटके हैं.