South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी(शुक्रवार) से केप टाउन(Cape Town) के न्यूलैंड्स(Newlands) में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. सेंटूरियन में खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक उतार-चढ़ाव देखने को मिले. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 211 और 237 रन बनाए. यह भी पढ़ें: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर- गावस्कर ट्राफी का आखिरी टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाकर बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में उन्हें 148 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन 99/8 के स्कोर पर टीम मुश्किल में थी. ऐसे में मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने नौंवें विकेट के लिए नाबाद 51 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. अब दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी, जबकि पाकिस्तान वापसी कर सीरीज बराबर करने की पूरी कोशिश करेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है.
टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड(PAK vs SA Head To Head Records): साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. इन 29 मैचों में साउथ अफ्रीका ने 16 में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान केवल 6 मैचों में ही विजयी हो सका है. 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान पर टेस्ट फॉर्मेट में दबदबा है. इसके साथ ही, घरेलू परिस्थितियों का फायदा साउथ अफ्रीका को और भी मजबूत बनाता है.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(PAK vs SA Mini Battle): अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं मोहम्मद अबास बनाम एडेन मार्कराम के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट 2024 कब और कहां खेला जाएगा?
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी(शुक्रवार) से केप टाउन(Cape Town) के न्यूलैंड्स(Newlands) में भारतीय समयानुसार दोपहर 02:00 PM से खेला जाएगा, जिसका टॉस 01:30 PM को होगा.
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट 2024 का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
सौभाग्य से प्रशंसकों के लिए, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज 2024 के लिए भारत में आधिकारिक प्रसारक Viacom18 है. पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण देखने का विकल्प Sports18 नेटवर्क टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा. हालांकि, भारत में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट 2024 के लाइव स्ट्रीमिंग देखने के विकल्पों के लिए, प्रशंसक JioCinema ऐप और वेबसाइट पर जा सकते हैं.
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट 2024 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: दक्षिण अफ्रीका: रयान रिक्लेटन, एडन मार्कराम, वियान मुल्डर (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: शान मसूद (कप्तान), साइम अयूब, बाबर आज़म, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल/नुमान अली, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास, खुर्म शहजाद