Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 22 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को सात विकेट हरा दिया हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज गवां दी लेकिन खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया. इस हार के बाद भी अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम की हैं. Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का तांडव, अफगानिस्तान को महज 169 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी को सौंपी गई थीं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा कर रहे थें. तीसरे वनडे में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 79 के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
अफगानिस्तान की पूरी टीम 34 ओवर में महज 169 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने चार छक्का और सात चौके जड़ें. रहमानुल्लाह गुरबाज़ के अलावा अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 31 रन बनाए.
#AFGvSA 🇦🇫 🇿🇦| 3rd ODI | Sharjah Cricket Stadium, Sharjah | Afghanistan v South Africa in UAE, 2024
WIDE AND IT'S ALL OVER! South Africa wins by 7 wickets as Gurbaz concedes a wide in the 33rd over.
RSA 170/3 (33) | Aiden Markram 83(93 8x4 0x6), Tristan Stubbs 34(34 3x4 1x6) |…
— The Cricket Stories (@thecricstories) September 22, 2024
साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी और नकाबा पीटर ने दो-दो विकेट चटकाए. एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी और नकाबा पीटर के अलावा ब्योर्न फ़ोर्टुइन को एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में महज 170 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों पहले विकेट के लिए 40 रन जोडें. साउथ अफ्रीका की टीम ने यह मुकाबला 33 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत लिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. एडेन मार्कराम के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 26 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद नबी और अल्लाह ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.