Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 22 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना कर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया हैं. Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI Live Toss Update: अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी को सौंपी गई हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा कर रहे हैं. सीरीज के पहले 2 मुकाबले अफगानिस्तान ने अपने नाम कर लिए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज तो गंवा चुकी है. हालांकि, आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका टीम का प्रयास लाज बचाने पर होगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान की नजर क्लीन स्वीप पर हैं.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
South African bowlers restricted Afghanistan to 169 in 3rd and Final ODI .. Afghanistan leading the series by 2-0.. South Africa had a great chance to avoid Whiteswash #AFGvSA
PC: @SuperSportTV pic.twitter.com/1s6y56I160
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) September 22, 2024
इस बिच अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 79 के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान की पूरी टीम 34 ओवर में महज 169 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने चार छक्का और सात चौके जड़ें. रहमानुल्लाह गुरबाज़ के अलावा अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 31 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी और नकाबा पीटर ने दो-दो विकेट चटकाए. एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी और नकाबा पीटर के अलावा ब्योर्न फ़ोर्टुइन को एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में महज 170 रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी.