Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats, 3rd Match Scorecard: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket 2024) का आगाज 20 सितंबर से हो गया हैं. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ली हैं. इन टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा मुकाबला आज यानी 22 सितंबर को तोयम हैदराबाद (Toyam Hyderabad) बनाम गुजरात ग्रेट्स (Gujarat Greats) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोधपुर (Jodhpur) के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ग्रेट्स ने तोयम हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही गुजरात ग्रेट्स ने इस सीजन में जीत के साथ आगाज किया हैं.
इससे पहले तोयम हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी तोयम हैदराबाद के टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 36 रनों के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. Legends League Cricket 2024 Preview: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कई दिग्गज लगाएंगे तड़का, यहां जानें LLC में भाग लेने वाली टीमें, शेड्यूल, स्ट्रीमिंग, स्क्वाड समेत फुल डिटेल्स
इसके बाद कप्तान सुरेश रैना और रिक्की क्लार्क ने मिलकर पारी को संभाला. तोयम हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए. तोयम हैदराबाद की तरफ से कप्तान सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 44 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान सुरेश रैना के बल्ले से दो छक्के और पांच चौके निकलें. सुरेश रैना के अलावा पीटर ट्रेगो नाबाद 36 रन बनाए.
📌LEGEND LEAGUE 2024📌
👇Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats👇
👇TYH : 172/7(20)
👇GUGS: 174/2(19.3)
☺Gujarat Greats won by 8 wkts☺
✅Congratulations Gujrat Greats Starting With Win & Special Thanks To @MohammadKaif Sir Who Did mind-blowing Work Extra Ordinary catch In Fieldings pic.twitter.com/eCTG3BrK3g
— Awes Kaif (@Awessays) September 22, 2024
गुजरात ग्रेट्स की ओर से सीकुगे प्रसन्ना, लियाम प्लंकेट और मनन शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. सीकुगे प्रसन्ना, लियाम प्लंकेट और मनन शर्मा के अलावा शैनन गेब्रियल को एक विकेट मिला. गुजरात ग्रेट्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ग्रेट्स की टीम की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 83 रन जोड़ डालें.
गुजरात ग्रेट्स की टीम ने यह मुकाबला 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात ग्रेट्स की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोर्ने वान विक ने सबसे ज्यादा नाबाद 115 रनों की आतिशी पारी खेली. मोर्ने वान विक ने इस पारी के दौरान नौ छक्के और आठ चौके. मोर्ने वान विक के अलावा कप्तान शिखर धवन ने 21 रन बनाए. तोयम हैदराबाद की ओर से इसुरु उदाना और गुरकीरत सिंह मान को एक-एक विकेट मिला.