India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket 2024) का आगाज 20 सितंबर से हो गया हैं. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ली हैं. इन टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा मुकाबला आज यानी 25 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोधपुर (Jodhpur) के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. ऐसे में आज किसी एक टीम का हार का स्वाद चखना पड़ेगा. Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats, Legends League Cricket 2024 3rd Match Scorecard: गुजरात ग्रेट्स ने तोयम हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त, मोर्ने वान विक ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
पॉइंट्स टेबल में साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम टॉप पर मौजूद हैं. साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने अबतक एक ही मुकाबला खेली हैं. इस दौरान टीम ने शानदार जीत दर्ज की हैं. इंडिया कैपिटल्स का नेट रन रेट +1.300 हैं. दूसरी तरफ, इंडिया कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर खड़ी हैं. इंडिया कैपिटल्स भी एक मैच खेली हैं और जीत दर्ज की हैं. इंडिया कैपिटल्स की टीम का नेट रन रेट +0.050 हैं. साउदर्न सुपर स्टार्स के मुकाबले इंडिया कैपिटल्स का नेट रन रेट कम हैं, जिसके चलते इंडिया कैपिटल्स की टीम तीसरे स्थान पर हैं.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट की सभी टीमें
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सदर्न सुपरस्टार्स (Southern Superstars), अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad), मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers), गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants), इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और कोणार्क सूर्यास ओडिशा (Konark Suryas Odisha) छह टीमें हिस्सा ली हैं.
इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स का 5वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा
इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स का 5वां मुकाबला आज यानी 25 सितम्बर को भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स का 5वां मैच कहां देखें
इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के 5वें मुकाबले के प्रसारण अधिकार स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने टीवी चैनेलो पर प्रदान करेगा, जहां फैंस पुरे टूर्नामेंट का लुफ्त उठा सकेंगे. वही, एलएलसी 2024 का लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार फैनकोड(FanCode) के पास है जो अपने फैनकोड ऐप(FanCode App) और वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा. जिसके लिए फैंस को मैच या टूर्नामेंट पास खरीदना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
इंडिया कैपिटल्स: नमन ओझा (विकेटकीपर), ड्वेन स्मिथ, इयान बेल (कप्तान), बेन डंक, भरत चिपली, एशले नर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, इकबाल अब्दुल्ला, धवल कुलकर्णी, राहुल शर्मा, क्रिस मपोफू.
साउथर्न सुपरस्टार: मार्टिन गुप्टिल, पार्थिव पटेल, हैमिल्टन मसाकाद्जा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), चिराग गांधी, पवन नेगी, चतुरंगा डी सिल्वा, सुबोथ भाटी, सुरंगा लकमल, मोनू कुमार.