Namibia National Cricket Team vs United States Of America National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Match Scorecard: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 31वां मुकाबला आज यानी 22 सितम्बर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक(Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड(Wanderers Cricket Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने नामीबिया को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका की ये दूसरी जीत हैं. Namibia vs United States Of America, 31st Match Scorecard: नामीबिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया 287 रनों का लक्ष्य, माइकल वैन लिंगन और जेजे स्मिट ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
इससे पहले नामिबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 4 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद माइकल वैन लिंगन और ज़ेन ग्रीन ने मिलकर पारी को संभाला. नामिबिया की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 286 रन बनाए. नामिबिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगन ने सबसे ज्यादा 67 रनों की उम्दा पारी खेली. माइकल वैन लिंगन के अलावा जेजे स्मिट ने 60 रन बनाए.
संयुक्त राज्य अमेरिका के शैडली वैन शल्कविक ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से शैडली वैन शल्कविक ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. शैडली वैन शल्कविक के अलावा नोस्तुश केनजिगे और यासिर मोहम्मद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 287 रन बनाने थे. संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए यह मुकाबला काफी अहम था.
यहां देखें NAM बनाम USA मैच का स्कोरकार्ड:
MatchDay 3 at USA ✅
- 3 in 3 W for Host USA as they chase 287 clinically with 5 overs to spare, 3rd loss for Namibia in this Round
- Next game: USA v UAE, 24th Sept.#CWCL2 #NAMvUSA pic.twitter.com/mACyAuGWyf
— UndergraD🤳 (@ugcric) September 22, 2024
USA record their highest successful run-chase in men's ODIs 🌟
Watch all the #CWCL2 action on https://t.co/MHHfZPyHf9 (in select regions) 📺#NAMvUSA 📝: https://t.co/uECuMPj8AM pic.twitter.com/fQY8gpeghe
— ICC (@ICC) September 22, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 36 रन के स्कोर पर टीम को पहला तगड़ा झटका लगा. इसके बाद एंड्रीज़ गौस और कप्तान मोनांक पटेल ने मिलकर पारी को संभाला. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने 45 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से एंड्रीज़ गौस ने सबसे ज्यादा 81 रनों की धुआंधार पारी खेली. एंड्रीज़ गौस के अलावा सैतेजा मुक्कमल्ला ने नाबाद 79 रन बनाए. नामिबिया की ओर से डायलन लीचर, पीटर-डैनियल ब्लिग्नॉट और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए.