Australia Women Beat New Zealand Women, 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 29 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS-W बनाम NZ-W मैच का स्कोरकार्ड
AUS vs NZ (Photo: @cricketcomau)

Australia Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैके (Mackay) के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम (Great Barrier Reef Arena Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 29 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही सीरीज पर कब्जा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. Australia Women Beat New Zealand Women, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, फोएबे लिचफील्ड ने खेली 64 रनों की आतिशी पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद कप्तान एलिसा हीली और एलिस पेरी ने मिलकर पारी को संभाला. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 142 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. एलिसा हीली के अलावा एलिस पेरी 34 रन बनाई.

न्यूज़ीलैण्ड की ओर से स्टार आलराउंडर अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम की. अमेलिया केर के अलावा ब्रुक हॉलिडे को दो विकेट मिले. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 143 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रहीं और 37 रन पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में साथ विकेट खोकर महज 117 रन ही बना सकीं. न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाई.

सुजी बेट्स के अलावा मैडी ग्रीन ने 22 रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार आलराउंडर एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाई. एशले गार्डनर के अलावा एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम और डार्सी ब्राउन को एक-एक विकेट मिले. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला मंगलवार यानी 24 सितंबर को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.