Australia Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team 1st T20I Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैके (Mackay) के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना (Great Barrier Reef Arena) में खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. Australia Women vs New Zealand Women, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 144 रनों का लक्ष्य, मैडी ग्रीन और सुजी बेट्स ने खेली बेहतरीन पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इससे पहले न्यूजीलैंड की कप्तान सुजी बेट्स (Suzie Bates) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 44 रनों पर टीम की तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद सुजी बेट्स और मैडी ग्रीन ने मिलकर पारी को संभाला. न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 143 रन बना सकीं. न्यूजीलैंड की तरफ से मैडी ग्रीन ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. मैडी ग्रीन के अलावा सुजी बेट्स ने 33 रन बनाए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
📣 Australia take the series opener
Phoebe Litchfield 64* (43) 🌟
Georgia Wareham 26 (20)
Molly Penfold 2/24
Litchfield's #POTM knock helps Australia go 1-0 in the three-match T20I series.#AUSvNZ pic.twitter.com/pQChsPVhl1
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) September 19, 2024
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शुट्ट, टायला व्लामिनक, सोफी मोलिनक्स, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम और हीदर ग्राहम को एक-एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 144 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ और महज 19 रन पर टीम को बेथ मूनी के रूप में पहला बड़ा झटका लगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेली. फोएबे लिचफील्ड के अलावा जॉर्जिया वेयरहैम ने 26 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मौली पेनफ़ोल्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. मौली पेनफ़ोल्ड के अलावा लेघ कास्पेरेक, ली ताहुहू और ब्रुक हॉलिडे को एक-एक विकेट मिले. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 22 सितंबर को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेला जाएगा.