कोरोना वायरस संक्रमितों का वैश्विक आंकड़ा 51 लाख के पार, 3 लाख 32 हजार से मरीजों की हुई मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 51 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 32 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 36 हजार 124 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है.