Eid-al-Fitr 2020 Mehndi Designs: घर बैठें लगाएं यह खुबसूरत मेंहदी डिजाइन, देखें वीडियो
ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन, (फोटो क्रेडिट्स: Instagram)

Mehndi Designs For Eidul-Fitr 2020: देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी अपना कद और लंबा करता जा रहा है, जिसके कारण चौथी बार राष्ट्र में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इस कठिन समय के बीच इस्लाम धर्म का सबसे पाक महिना रमजान चल रहा है. दुनिया भर में ईद अल-फितर (Eid-al-Fitr) मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसे 'फेस्टिवल ऑफ ब्रेकिंग द फास्ट' भी कहा जाता है. इस्लामिक माह शव्वाल में पहले दिन ईद अल-फितर मनाया जाता है और इसे बड़ी ईद के नाम से भी जाना जाता है. चांद को देखकर ही ईद अल-फितर का अंत किया जाता है. हालांकि भारत में इस साल ईद 23 या 24 मई को मनाया जाएगा. या फिर यह भी हो सकता है कि लोग आधिकारिक ईद (Eid) की छुट्टी यानि की 25 मई को भी मना सकते हैं. ईद के इस खास मौके पर सभी लोग पारंपरिक लिबास में नजर आते हैं. खासकर महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती है.

कोरोना महामारी के कारण सभी दुकानें बंद है जिसके कारण लोग अपने घरों में ही रहकर सारी तैयारियां कर रहे हैं. तो आज हम आपके लिए मेहंदी की कुछ सुंदर डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप घर बैठकर लगा सकतीं हैं. लोग हमेशा आसान मेहंदी डिजाइन, ईद के लिए खास मेंहदी के डिजाइन या फिर सरल ईद मेहंदी की डिजाइन को ऑनलाइन सर्च करती हैं या इसके लिए लोगों के घरों के चक्कर लगतीं हैं.

यह भी पढ़ें: Eid-al-Fitr 2020 Mehndi Designs: ईद मनाने के लिए अपने हाथों और पैरों पर लगाएं यह खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स, देखें तस्वीरें और ट्यूटोरियल वीडियोज

देखें इस खास मेहंदी डिजाइन का वीडियो

यह मेहंदी वीडियो फुल और सरल डिजाइन के साथ है

हर साल ईद अल-फितर दुनिया भर में प्रत्येक मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा जश्न हैं. रमजान का महीना शांति और प्रेम का पवित्र महीना है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग कठिन उपवासों का पालन करते हैं. वहीं लोग सामाजिक कार्यों में शामिल होते हैं और दान-पुण्य का काम भी करते हैं.

ईद अल-फितर के दिन कोई भी उपवास नहीं करता और इस दिन इस फास्ट का अंत किया जाता है. इस खास मौके पर सभी एक शानदार दावत रखते हैं, जिसमें खास तौर पर स्वादिष्ट बिरयानी, सेवइयां और शाही तुकडा बनाया जाता है. जिसके बाद सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्यौहार का लुफ्त उठाते हैं. ईद के दिन बहुत करीब आ गए हैं, जहां आप इन आसान, अनोखे और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन को आजमा सकते हैं.

यह मेहंदी का वीडियो शुरुआती लोगों के लिए

यह खास डिजाइन ईद के चांद पर बनाया गया है

यह वीडियो उनके लिए जो सरल डिजाइन की तलाश में हैं

ईद के इस खास त्यौहार में लोग अपने दोस्तों, परिवारों और अन्य समुदाय के लोगों से मिलते हैं, जिसके बाद वे एक दुसरे को मिठाइयां देते हैं और गले लगाकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. पर इस साल कोविड-19 महामारी के कारण यह नहीं हो सकता. वहीं ईद की शुरुआत ऑनलाइन मीट-अप के साथ शुरू हो चुकी है जहां लोग वीडियो कॉलिंग के जरिए आपको को दावत के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. लोग इस खुशी के समय में समाज को फिर से पहले जैसा मुस्कुराते हुए देखना चाहता है और इसके लिए सभी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ईद के दिन लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस आ जाए. हम भी कामना करते हैं कि यह ईद आपके लिए सुरक्षित और सभी ख़ुशी से इस त्यौहार को मनाएं. आप सभी को ईद मुबारक!