सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भाजपा नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें फर्जी अकाउंट्स पर अंकुश लगाने के उपाय के रूप में आधार कार्ड को सोशल मीडिया अकाउंट्स से जोड़ने का निर्देश देने की मांग की गई थी.
झारखंड में आज 18 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 426 हो गई है, जिनमें 247 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में आज 18 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 426 हो गई है, जिनमें 247 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/Nx0UA8z5Ur— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
राजस्थान में आज रात 9 बजे तक COVID-19 के 236 नए मामले मिले हैं और 3 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7536 हो गई, जिसमें 170 मौतें, 4276 ठीक हुए मामले और 3090 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग.
गोवा में आज COVID-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. 9 और लोग ठीक हुए हैं; राज्य में अब 39 सक्रिय मामले हैं: स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, गोवा.
No new positive case of #COVID19 reported in Goa today. Nine more people have recovered; there are 39 active cases in the state now: Directorate of Health Services, Goa pic.twitter.com/iTbWJ9la7Y— ANI (@ANI) May 26, 2020
मुंबई में आज 1002 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए और 39 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामले अब 32,791 हो गए हैं और मरने वालों का आकड़ा 1065 हो गया है: बृहन्मुंबई नगर निगम
मुंबई में आज 1002 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए और 39 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामले अब 32,791 हो गए हैं और मरने वालों का आकड़ा 1065 हो गया है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) #महाराष्ट्र pic.twitter.com/K5k39m0eh0— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
महाराष्ट्र में आज 2091 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 54,758 हो गई है. आज 97 मौतें भी हुई हैं: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र में आज 2091 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 54,758 हो गई है। आज 97 मौतें भी हुई हैं: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/CGb1YBwa61— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
पिछले 24 घंटों में दिल्ली के 1 CRPF कर्मी को कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है. कुल सक्रिय मामले बढ़कर 369 हो गए हैं, जिनमें 141 सक्रिय मामले, 226 ठीक हुए मामले और 2 मौतें शामिल हैं: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
पिछले 24 घंटों में दिल्ली के 1 CRPF कर्मी को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। कुल सक्रिय मामले बढ़कर 369 हो गए हैं, जिनमें 141 सक्रिय मामले, 226 ठीक हुए मामले और 2 मौतें शामिल हैं: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
पंजाब में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 2106 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामले 148 हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, पंजाब सरकार
पंजाब में आज 25 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या 2106 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामले 148 हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, पंजाब सरकार pic.twitter.com/6eYxVu583g— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
मुंबई के धारावी इलाके में आज 38 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1621 हो गई है, मौत का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है: बृहन्मुंबई नगर निगम
Today 38 new #COVID19 positive cases have been reported in Mumbai's Dharavi area. Total number of positive cases increase to 1621, death toll stand at 60: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra— ANI (@ANI) May 26, 2020
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक बैठक की.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने CM अरविंद केजरीवाल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ #COVV19 की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक बैठक की। pic.twitter.com/314Rdqxnju— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
देश में अब कई रियायतों के साथ लॉकडाउन में ढील दे दी गई है साथ ही अलग-अलग हिस्सों में अब विमान सेवा भी शुरू हो गई है. आज से चेन्नई एयरपोर्ट पर भी उड़ानें शुरू हो रही हैं. मंगलवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर कुल 20 फ्लाइट उड़ान भरेंगी. वहीं वंदें भारत मिशन के तहत आज 800 भारतीयों को विदेश से लाया गया.
साथ ही कोरोना वायरस महामारी से संक्रिमत लोगों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले एक हफ्ते में दिल्ली और मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर मंगलवार सुबह से ही लंबा जाम लगना शुरू हो चुका है. जरूरी सेवाओ से जुड़े लोग पास दिखाकर प्रवेश कर पा रहे हैं. इससे पहले कल रात भी बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जहां देश एक तरफ कोरोना से लड़ रहा है वहीं जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान ने आज तड़के बालाकोट सेक्टर जिला पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. मध्य प्रदेश में आज 194 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुई हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6859 है, जिनमें से 3571 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या कुल 300 है.