22 May, 00:12 (IST)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गयी है, हालांकि इसमें से आधे मामले पिछले एक पखवाड़े में सामने आये हैं जब से विशेष ट्रेनों के जरिये विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही शुरू हुयी है.

22 May, 00:12 (IST)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गयी है, हालांकि इसमें से आधे मामले पिछले एक पखवाड़े में सामने आये हैं जब से विशेष ट्रेनों के जरिये विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही शुरू हुयी है.

21 May, 23:31 (IST)

अमेरिका में आतंकवादी संगठन के लिए धन जुटाने का दोषी पाए गए अल-कायदा के आतंकवादी मोहम्मद इब्राहिम जुबेर को उसकी सजा पूरी होने के बाद भारत को सौंप दिया गया है. खुफिया अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि जुबेर को 167 अन्य भारतीय के साथ दो दिन पहले सौंपा गया.

21 May, 22:27 (IST)

मुंबई में आज 1382 नए कोरोना केस सामने आए हैं, अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,317 हो गई है: नगर निगम ग्रेटर मुंबई, महाराष्ट्र

21 May, 21:32 (IST)

गोवा में आज 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 52 हो गई है: स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, गोवा

21 May, 20:58 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चक्रवात अम्फान के मद्देनजर हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा की यात्रा करेंगे. वह हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे, जहां राहत और पुनर्वास के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी: प्रधानमंत्री कार्यालय

21 May, 20:32 (IST)

24 और 31 मई को होने वाली शादियों को रविवार को पूर्ण लॉकडाउन से छूट दी जाएगी: कर्नाटक सरकार

21 May, 19:43 (IST)

कल तक कुल 9,18,000 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में 633 ट्रेनों में भेजा गया: गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय

21 May, 19:10 (IST)

राज्य में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पंजाब में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2028 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

21 May, 17:25 (IST)

कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में 127 लोगों की मौत हो चुकी है: अमित मोहन प्रसाद प्रमुख स्वास्थ्य सचिव

Load More

कोरोना संकट के बीच लोगों के लिए बड़ी राहत है. अब तक प्रवासी मजदूरों के साथ ही आम लोगों के लिए कुछ ट्रेन दिल्ली से चलाई जा रही थी. लेकिन भारतीय रेलवे एक जून से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 200 ट्रेन चलाने जा रही है. जिन ट्रेनों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बसे से IRCTC की वेबसाइट पर irctc.co.in टिकट बुक कर सकते हैं. इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी ट्रेन दोनों शामिल हैं. हालांकि पहले इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. किंतु बुधवार को कहा गया कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी.

वहीं चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई है. देर रात तक तेज बारिश और तूफानी हवाओं से दोनों राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बंगाल में समुद्र तट से टकराने के वक्त तूफान की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा पहुंच गई थी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच यूपी में सियासत अपने चरम पर है. BJP और कांग्रेस के बीच बस को लेकर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है इसी बीच अब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत मिलने के बाद फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. देर रात लखनऊ में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद लल्लू 14 दिन के लिए जेल भेजे गए हैं.