कोरोना वायरस के तेलंगाना में 100 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार इस तरफ राज्य में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 2008 हो गई हैं.
Telangana reports 100 new COVID19 positive cases today, taking the total number of cases in the state to 2008: State Health Department pic.twitter.com/hFCj5L7XZc— ANI (@ANI) May 29, 2020
कोरोना वायरस के झारखंड में शुक्रवार को 45 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 521 हो गई हैं.
45 new COVID19 cases, 1 death reported in Jharkhand today; the total number of positive cases in the state is now 521: State Health Department pic.twitter.com/OvrFTtg9Oc— ANI (@ANI) May 29, 2020
कोरोना से पुणे में 24 घंटे में 302 नए मामले दर्ज किये गए हैं.वहीं इस महामारी से 11 लोगों की मौत भी हुई हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या जहां बढ़कर 7314 हो गई हैं वहीं मरने वालों की संख्या 321 पहुंच गई हा.
302 new #COVID19 positive cases and 11 deaths have been reported in last 24 hours in Pune district. Total positive cases stand at 7314 and death toll is at 321: Dr Bhagawan Pawar, District Health Officer #Maharashtra— ANI (@ANI) May 29, 2020
देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं
Earthquake tremors felt in Delhi pic.twitter.com/OijGbRwA1F— ANI (@ANI) May 29, 2020
राजस्थान के बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने ने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली हैं. उनके निधन पर लोगों ने शोक जताया है.
कोरोना वायरस के उत्तराखंड में शुक्रवार को 114 नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 716 हो गई हैं.
आज राज्य में COVID19 के 114 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 716 हो गई है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/drj8Ybb6aV— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2020
कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में आज 2,682 नए मामले दर्ज किये जाने के बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 62,228 पहुंच गई हैं. वहीं इस महामारी से आज 116 लोगों की जान भी गई हैं. इस तरफ राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2098 पहुंच गई हैं.
Maharashtra records 116 deaths today, the highest number of deaths due to COVID-19 in a single day. 2,682 new #COVID19 positive cases have been reported today; taking the total number of cases to 62,228. Death toll stands at 2098: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/2t2T76oW85— ANI (@ANI) May 29, 2020
कोरोना वायरस से धारावी में आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई हैं. वही 41 कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज जरूर पाए गए हैं.
No death due to #COVID19 reported in Dharavi area of Mumbai today. 41 persons tested positive today, taking the total number of positive cases to 1715. Death toll stands at 70: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/Lyy8BiaID4— ANI (@ANI) May 29, 2020
भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से देश में सक्रिय मामलों की संख्या 89,987 हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 71,105 लोग ठीक हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3,414 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह देश में कोरोना वायरस को लेकर रिकवरी रेट बढ़कर 42.89% पहुंच गया हैं.
#COVID19 के सक्रिय मामले जिनकी चिकित्सा चल रही है उनकी संख्या 89,987 है। अब तक कुल 71,105 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3,414 मरीज ठीक हुए। रिकवरी रेट 42.89% है: भारत सरकार— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2020
कोरोना वायरस को लेकर तमिलनाडु स्वास्थ विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार को राज्य में 874 नए मामले पाए गए हैं. इस तरफ राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 20,246 हो गई हैं.
874 new positive cases reported in the state today, taking the total positive patients in the state to 20,246: Tamil Nadu Health Department pic.twitter.com/qV9agYp2SO— ANI (@ANI) May 29, 2020
देश में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. अबतक कुल केस की संख्या डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के तीन और कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. एक दिन पहले एक जूनियर सहायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सारे कर्मचारियों की जांच हो सकती है. अभी तक उपराज्यपाल सचिवालय में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,024 मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 316 हो गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि बीते दिन गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. लॉकडाउन 4.0 के हालात की समीक्षा हुई. गृहमंत्री ने राज्यों से लॉकडाउन 5 को लेकर उनकी राय जानी, आगे के प्लान पर चर्चा भी हुई. कई राज्यों ने अभी से ही अपने राज्य में लॉकडाउन या फिर सख्ती को आगे तक के लिए बढ़ा दिया है.
पुलवामा में बारूद से लदी कार वाले मामले में सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, कार के मालिक की पहचान हो गई है. ये कार हिदायतुल्लाह नाम के शख्स की है, जो शोपियां का रहने वाला है. हिदायतुल्लाह 2019 से हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय आतंकी है.