Eid Al-Fitr 2020 Henna Patterns: देश में मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार 'ईद अल-फितर'(Eid Al-Fitr) मनाया 25 मई को मनाया जाएगा, लेकिन केरल और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में यह त्योहार आज मनाया जा रहा हैं. इस्लामिक माह शव्वाल (Shawwal) में पहले दिन ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मनाया जाता है और इसे बड़ी ईद (Eid) के नाम से भी जाना जाता है. वैसे तो दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण इस त्योहार की रौनक फीकी पड़ गई है. इस साल लोग घरों के अंदर रहकर ही नमाज अदा कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर इस त्योहार को मना रहे हैं. मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोग इस ईद-अल-फितर के दौरान पूरे महीने रोजा रखते हैं, जिसके बाद माह के अंत में यानि की बड़ी ईद के दिन चांद को देखकर इस उपवास का अंत किया जाता है.
ईद के इस खास मौके पर सभी लोग ट्रेडिशनल लुक में नजर आते हैं. खासकर महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और अपने हाथों व पैरों में मेहंदी लगाती है, लेकिन इस महामारी के कारण दुकानें बंद हैं और लोगों के बाहर जानें पर प्रतिबंध है. जिसके कारण लोग अपने घरों में ही रहकर सारी तैयारियां कर रहे हैं. इस बंदी के कारण महिलाएं बाहर जा कर मेंहदी नहीं लगवा सकतीं, इसलिए हम मेहंदी के कुछ सुंदर डिजाइन की तस्वीरें और वीडियो लेकर आए हैं जिन्हें महिलाएं घर बैठकर लगा सकतीं हैं. यह भी पढ़ें: Eid Al-Fitr 2020 Sheer Khurma Recipe: ईद पर हेल्दी शीर खुरमा से कराएं अपनों का मुंह मीठा, जानें इसे बनाने की 5 आसान विधि (Watch Video)
देखें यह खास ईद के लिए मेहंदी डिजाइन
यह हथेली मेंहदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
फुल हैण्ड मेहंदी डिजाइन
फूलों वाली मेहंदी डिजाइन
रमजान का महीना शांति और प्यार का पवित्र महीना है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग कठिन उपवासों का पालन करते हैं. वहीं लोग सामाजिक कार्यों में शामिल होते हैं और दान-पुण्य का काम भी करते हैं. इस खास मौके पर सभी शानदार दावत रखते हैं, जिसमें खास तौर पर स्वादिष्ट बिरयानी, सेवइयां और शाही तुकडा बनाया जाता है. जिसके बाद सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार का लुफ्त उठाते हैं.
पैरों के लिए खास डिजाइन
सिंपल पैर की डिजाइन
अरेबिक लेग मेहंदी डिजाइन
ईद अल-फितर के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, परिवार वालों और अन्य करीबियों से मिलते हैं, जिसके बाद वे एक दूसरे को मिठाइयां देते हैं और गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं. वहीं ईद की शुरुआत ऑनलाइन मीट-अप के साथ शुरू हो चुकी है जहां लोग वीडियो कॉलिंग के जरिए प्रियजनों को दावत के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. लोग इस खुशी के समय में समाज को फिर से पहले जैसा मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं. हम भी कामना करते हैं कि यह ईद आप सभी के लिए खुशियां लाएं और फिर से सब मुस्कुराएं. ईद मुबारक!