ब्लैकबेरी ने भारत में 24,990 और 34,990 रुपये के स्मार्टफोन लांच किए
ब्लैकबेरी ब्रांड की हैंडसेट्स का निर्माण और वितरण करने वाली घरेलू कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम ने गुरुवार को भारतीय बाजार दो ब्लैकबेरी हैंडसेट - 'इवोल्व' और 'इवोल्व एक्स' लांच किए, जिनकी कीमत क्रमश: 24,990 रुपये और 34,990 रुपये है.