नई दिल्ली. सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जो 128 जीबी और 512 जीबी के वेरिएंट में क्रमश: 67,900 रुपये और 84,900 रुपये में उपलब्ध होगा. भारतीय बाजार में इस फोन को संभवत: 24 अगस्त से पहले लांच कर दिया जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस की प्री-बुकिंग करने वाले संभावित खरीदारों को सैमसंग गियर स्पोर्ट स्मार्टवॉच 4,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जाएगा, जिसकी मूल कीमत 22,990 रुपये है.
कंपनी ने आगे कहा कि गैलेक्सी नोट 9 के सभी वेरिएंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में उपलब्ध होंगे. यह स्मार्टफोन ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर फ्रीडम डे सेल के दौरान प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने पहले घोषणा की थी कि यह स्मार्टफोन दुनिया भर में 24 अगस्त से उपलब्ध होगा और भारतीय बाजार के लिए इसका उत्पादन कंपनी के नोएडा स्थित सबसे बड़े विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा.
गैलेक्सी नोट 9 की स्क्रीन 6.4 इंच की है और यह चार रंगों तथा दो वेरिएंट्स - 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी (512 जीबी तक की मेमोरी कार्ड लगाने की क्षमता) और 8 जीबी रैम और 512 जीबी की इंटरनल मेमोरी (512 जीबी तक की मेमोरी कार्ड लगाने की क्षमता के साथ) में उपलब्ध होगा.
यह डिवाइस एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर चलता है. इसमें नवीनतम क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट लगा है. इसके साथ 12 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सिस्टम है. इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिग तकनीक के साथ है.