लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया. पूरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. सुबह से लगातार बारिश होने के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की गई. टॉस अब शुक्रवार को होगा.
टॉस शुरू होने से पहले बारिश आ गई, जिसके कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सका और समय से पहले भोजनकाल और चायकाल की घोषणा कर दी गई.
PLAY ABANDONED.
Day one of the second #ENGvIND Test at the @HomeOfCricket was declared a wash-out. pic.twitter.com/RSrfMqXN7p
— ICC (@ICC) August 9, 2018
अंपयारों ने तीन बार मैदान का निरिक्षण किया. आखिरी निरिक्षण के दौरान तक बादल छाए हुए थे और रोशनी कम थी. अंपायरों ने खेलने लायक स्थिति न देख दिन का खेल खत्म करने का फैसला लिया. पूरे दिन मैदान पर कवर्स मौजूद रहे जिन्हें हटाया नहीं गया है.
एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी थी. इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी.
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार को ही बता दिया था कि इस मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे. हालांकि रूट ने इस मैच के लिए अंतिम एकदाश का ऐलान नहीं किया.