UP: कानपुर की सड़क पर 2 लोगों ने लड़की को पीटा, बाल खींचे और घसीटा, शॉकिंग वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
  • दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने सबसे छोटे हाथ होने का एक और रिकॉर्ड तोड़ा, देखें Rumeysa Gelgi के साथ वायरल वीडियो
  • Close
    Search

    अमेरिकी प्रतिबंधों को रूस ने किया खारिज, विदेश मंत्री लावरोव ने अमेरिकी पॉम्पियो को दी जानकारी

    लावरोव ने जोर देते हुए कहा कि न तो अमेरिका न ब्रिटेन या किसी और देश ने अपने आरोपों के समर्थन में एक भी सबूत दिए हैं.

    विदेश IANS|
    अमेरिकी प्रतिबंधों को रूस ने किया खारिज, विदेश मंत्री लावरोव ने अमेरिकी पॉम्पियो को दी जानकारी
    डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

    मॉस्को. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को बताया कि स्क्रिपल मामले में रूस की कथित भूमिका को लेकर उस पर लगाए गए प्रतिबंध को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि लावरोव ने रूस के रुख को दोहराते हुए कहा कि पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल पर ब्रिटिश शहर सैलिसबरी में कथित रूप से घातक नर्व एजेंट से हमला करने के पीछे रूस का कोई हाथ नहीं है.

    लावरोव ने जोर देते हुए कहा कि न तो अमेरिका न ब्रिटेन या किसी और देश ने अपने आरोपों के समर्थन में एक भी सबूत दिए हैं. स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया पर मार्च में सैलिसबरी में घातक जहरीले पदार्थ से हमला हुआ था.

    अमेरिकी विदेश विभाग न बुधवार को कहा था कि अमेरिका हमले के आरोप में रूस पर नए प्रतिबंध लगाएगा. पश्चिमी देशों ने इसके लिए रूस पर आरोप लगाया, लेकिन रूस लगातार आरोपों का खंडन करता आया है.

    रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अमेरिका के इस फैसले की आलोचना की है, जबकि विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखरोवा ने कहा कि मॉस्को प्रतिबंधों का जवाब देने पर विचार करेगा.

    लावरोव और पोम्पियो ने सीरिया में हालात सहित अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों और 16 जुलाई को हेलसिंकी में ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान अन्य जिन अन्य विषयों पर विचार किया गया था, उन पर भी चर्चा की.

    बयान में कहा गया कि दोनों शीर्ष राजनयिक आपसी हित के सभी मुद्दों पर संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए हैं और कहा गया कि फोन पर बातचीत की पहल अमेरिका की ओर से की गई थी.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change