वाशिंगटन.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सास-ससुर ने एक निजी कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से अमेरिकी नागरिकता ग्रहण की. बीबीसी के मुताबिक, मेलानिया ट्रंप के स्लोवेनिया मूल के माता-पिता विक्टर और अमालिजा नाव्ज ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी नागरिक के रूप में शपथ ली. इस बात की पुष्टि उनके वकीलों ने की.उन्होंने कहा कि यह जोड़ा अमेरिका में मेलानिया ट्रंप द्वारा स्पोन्सर ग्रीन कार्ड पर रह रहा था.
मेलानिया ट्रंप को 2006 में अमेरिकी नागरिकता मिली थी. इससे पहले वह 2001 में आइंस्टाइन वीजा पर अमेरिका में रह रही थीं. उस दौरान वह मॉडल थीं.
अमेरिकी आव्रजन कानून के तहत मेलानिया के माता-पिता को अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन देने से पहले पांच वर्षो तक ग्रीन कार्ड की जरूरत थी.