लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की हाजीपुर सीट पर विरासत की राजनीति की परीक्षा में आसान नहीं पशुपति पारस की राह
अपने-पराये किसी नेता से आस नहीं है, सीट जनता की होती है, किसी की पुश्तैनी नहीं लेकिन वोट जाति के आधार पर करेंगे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गढ़ कही जाने वाली हाजीपुर सीट पर यह विचार आमतौर पर सभी समुदाय के एक बड़े वर्ग में दिख रहा है...