नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में नक्सली हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति बुधवार को गहरी संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 16 लोग मारे गये। पुलिस के अनुसार इस विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों में आग लगा दी।
गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाकर्मियों पर हमले की खबर सुनकर मैं दुखी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है।’’ यह भी पढ़े-गढ़चिरौली नक्सली हमले में जवानों की शहादत की खबर से मन में दु:ख और रोष है: योगी आदित्यनाथ
गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है।
पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हिंसा में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि। दुःख की इस घड़ी में मैं और कांग्रेस पार्टी शहीदों के परिवारों के साथ है। पूरा देश माओवादियों द्वारा की गई इस भयावह हिंसा के खिलाफ है। हम एकजुट होकर इस हिंसक विचारधारा को हराएंगे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 1, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में मैं और कांग्रेस पार्टी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी हैं। पूरा देश माओवादियों की हिंसा के खिलाफ है। हम इस हिंसक विचारधारा को एक साथ मिलकर पराजित कर देंगे।’’












QuickLY