लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर बुधवार को दु:ख और रोष प्रकट किया । योगी ने कहा, ''महाराष्ट्र के कायराना नक्सली हमले में जांबाज जवानों की शहादत की खबर से मन में दुःख और रोष है ।'' बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 16 जवान शहीद हो गए. नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार दो गाड़ियों में करीब 25 जवान सवार थे. दोनों गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए निकली थीं. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया.
उन्होंने कहा, ''ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिजनों को संबल और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले ।'' यह भी पढ़े-गढ़चिरौली ब्लास्ट: नक्सली हमले में 16 जवान शहीद, DGP ने कहा मुंहतोड़ जवाब देंगे
योगी ने टवीट कर कहा, ''इन नक्सलियों और उनके शहरी पोषकों का समूल विनाश नितांत आवश्यक है और नया भारत यह सुनिश्चित करेगा।''
महाराष्ट्र के कायराना नक्सली हमले में जांबाज जवानों की शहादत की खबर से मन में दुःख और रोष है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिजनों को संबल और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।
इन नक्सलियों और उनके शहरी पोषकों का समूल विनाश नितांत आवश्यक है और नया भारत यह सुनिश्चित करेगा।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2019
डीजीपी ने कहा इस हमले को इंटेलिजेंस फेलियर कहना सही नहीं होगा. ये एक नीचतापूर्ण हमला है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. हमारे लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं, आज शाम तक और जानकारी सामने आ जाएगी."
(भाषा इनपुट के साथ)