बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय का राहुल गांधी पर हमला, कहा- उनकी राजनीति में झूठ और माफी ही शेष बची है
कांराहुल गांधी (Photo Credit- Twitter INC)

पटना : बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी की राजनीति में अब झूठ और माफी ही शेष बचा है और राजद जैसी पार्टियां उनके हर झूठ की पिछलग्गू बनी है. राय ने कहा, ‘‘राहुल गांधी की राजनीति में सिर्फ दो ही बातें बची हुई हैं- झूठ और माफी.’’ उन्होंने कहा कि पहले झूठ बोलते हैं फिर उस झूठ के लिए अदालत में माफी मांगते हैं और उनके हर झूठ को उनकी पिछलग्गू बनी राजद जैसी पार्टियां गाती-बजाती रहती हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरण समाप्त हो चुके हैं और इन चार चरणों में बिहार की 19 सीटों पर मतदान हो गया है. इसके आधार पर हम स्पष्ट कह सकते हैं कि राजग बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा. राजद के नेता द्वारा आईटीबीपी के जवान से कथित मारपीट को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता भले न रही, लेकिन राजद के संस्कार तो वही हैं.