हिमाचल प्रदेश में 33 हजार मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना
भाजपा ने मंडी, शिमला, हमीरपुर तथा कांगडा में भारी अंतर से जीत दर्ज की है। चुनाव अधिकारी ने बताया कम से कम 33,008 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इस लिहाज से राज्य में कुल पड़े 38,01, 793 मतों का 0.87 प्रतिशत नोटा के हिस्से में गया है।