लोकसभा चुनाव 2019 पर विवाद के बाद महाराष्ट्र के अकोला में बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) जिले में हाल में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) को लेकर एक बहस के बाद लोगों के एक समूह ने भाजपा (BJP) के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना मुंबई से करीब 580 किलोमीटर दूर जिले के मोहल्ला गांव में शुक्रवार शाम में हुई. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक कार्यकर्ता मतीन पटेल का अपने समुदाय के लोगों के एक समूह के साथ विवाद हो गया जो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल से संबंध रखते थे.

अधिकारी ने बताया, ‘‘हाल ही में संपन्न आम चुनाव को लेकर एक विवाद के बाद आठ से 10 लोगों के एक समूह ने उस पर हमला किया. उन्होंने लोहे के एक पाइप और लाठियों से पटेल पर हमला किया जिसके कारण उसकी तत्काल मौत हो गई.’’ यह भी पढ़ें- बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमले में 55 वर्षीय उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. कांग्रेस नेता हिदायत पटेल सहित 10 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.’’